The 13th edition of the IPL gets underway today with millions of fans around the world eager to tune in. A host of cricket’s biggest stars will be in action as the eight teams battle it out for glory. The IPL holds an auction each year for teams to determine how to spend their respective budgets on players. Local heroes MS Dhoni and Virat Kohli were both retained by Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore respectively for this year’s showpiece. Here is IPL Captain Salary list.
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होने वाला था. लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से तत्काल के लिए स्थगित कर दिया गया. और नई तारीख 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है. खैर, आईपीएल यानी इंडियन पैसा लीग. एक नाम ये भी दिया जा सकता है. क्योंकि आईपीएल में ग्लैमर, पैसा और रोमांच का जोरदार तड़का है. इस टूर्नामेंट में खेलने वाला खिलाड़ी कम से कम करोड़पति तो हो ही जाता है. रातों-रात खिलाड़ी सुपरस्टार बन जाता है. तो कुछ खिलाड़ियों का करियर यहीं पर खत्म भी होता है. आईपीएल की नीलामी में करोड़ों रूपये खर्च किये जाते हैं. जमकर फ्रेंचाइजियां बोली लगाती है. लेकिन, क्या आपको पता है आईपीएल में कप्तानों की सैलरी क्या है? उन्हें कितने रूपये मिलते हैं?
#RohitSharma #ViratKohli #IPL2020